योगगुरू बाबा रामदेव की नसीहत, किसान और सरकार दोनों जिद छोड़कर बातचीत से करें समस्या का समाधान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 24 2020 10:02PM
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि किसानों के कारण देश आत्मनिर्भर बन रहा है, पतंजलि भी इस दिशा मे सहयोग कर रहा है।
सहारनपुर। योगगुरु बाबा रामदेव ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार और किसान दोनों जिद छोड़कर बातचीत के जरिये अपनी समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि किसान आन्दोलन पर कुछ बातें किसानो और कुछ बातें सरकार को मान लेनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि योगगुरु बाबा रामदेव सहारनपुर पतंजलि के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि किसानों का आन्दोलन यदि और बढ़ता है तो यह राष्ट्रहित में नहीं होगा, इसलिए किसानों और सरकार को एक दूसरे की बात मानकर कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: किसानों के लिए कांग्रेस और मोदी सरकार ने क्या-क्या किया ? भाजपा ने राहुल गांधी को दी खुली बहस की चुनौती
योगगुरु ने कहा कि किसानों के कारण देश आत्मनिर्भर बन रहा है, पतंजलि भी इस दिशा मे सहयोग कर रहा है। बाबा रामदेव ने देशवासियो से स्वदेशी सामान अपनाने की अपील की। उनका कहना है कि विदेशी शिक्षा और विदेशी चिकित्सा उचित नहीं है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़