नगालैंड की पुंगरो-किफिरे विधानसभा सीट में दो मतदान केंद्रों पर हो रहा है पुनर्मतदान

Re polling Nagaland

किफिरे जिले की पुंगरो-किफिरे सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव हुआ था। मुख्य निर्वाचिन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि किफिरे शहर के 8-किपोंग्या वार्ड ए और 11-सिंगरेप गांव मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे से मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

कोहिमा। नगालैंड की पुंगरो-किफिरे विधानसभा सीट में दो मतदान केंद्रों पर शनिवार सुबह पुनः मतदान आरंभ हो गया। इस दौरान हिंसा की किसी घटना की सूचना नहीं है। किफिरे जिले की पुंगरो-किफिरे सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव हुआ था। मुख्य निर्वाचिन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि किफिरे शहर के 8-किपोंग्या वार्ड ए और 11-सिंगरेप गांव मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे से मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: नगालैंड के मंत्री चांग के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

उन्होंने बताया कि मतदान शाम चार बजे तक होगा। अधिकारियों ने बताया कि तीन नवंबर को शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ने के बाद चुनाव आयोग ने इन केंद्रों पर पड़े वोटों को अवैध घोषित कर दिया था। यह उपचुनाव नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक टी तोरेचु के निधन की वजह से हो रहा है। किपोंग्या वार्ड ए में 779 मतदाता हैं जबकि सिंगरेप में 947 मतदाता हैं। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़