Bengal Police Force में रिक्त पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया तीन महीने में पूरी की जाए:ममता बनर्जी

Mamata Banerjee
प्रतिरूप फोटो
ANI

चयनित उम्मीदवारों को सात दिन का शुरुआती प्रशिक्षण दिया जा सकता है और फिर उन्हें बल में शामिल किया जा सकता है। ममता ने बृहस्पतिवार को यहां राज्य सचिवालय में ‘उत्कर्ष बांग्ला’की समीक्षा बैठक में कहा, ‘‘पुलिस बल में हजारों पद रिक्त हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से राज्य पुलिस बल में ‘‘हजारों’’ रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तीन महीने के भीतर पूरी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को सात दिन का शुरुआती प्रशिक्षण दिया जा सकता है और फिर उन्हें बल में शामिल किया जा सकता है। ममता ने बृहस्पतिवार को यहां राज्य सचिवालय में ‘उत्कर्ष बांग्ला’की समीक्षा बैठक में कहा, ‘‘पुलिस बल में हजारों पद रिक्त हैं।

इसे भी पढ़ें: BJP ने तेलंगाना में सत्ता में आने पर दो लाख सरकारी पदों को भरने का किया वादा

मेरा सुझाव है कि सात दिन का शुरुआती प्रशिक्षण होना चाहिए और बाकी प्रशिक्षण क्षेत्र में दिया जा सकता है। सभी रिक्त पदों को तीन महीने के भीतर भरा जाए।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता है कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बल हो।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़