मुस्लिमों के मन में व्याप्त भय को दूर करें मोदीः बुखारी

[email protected] । Mar 31 2017 10:30AM

दिल्ली स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुसलमानों के मन में व्याप्त भय को दूर करने की अपील की है।

दिल्ली स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुसलमानों के मन में व्याप्त भय को दूर करने की अपील की है। बुखारी ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को अप्रत्याशित जीत मिली है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से राज्य में मुस्लिम समुदाय के खौफजदा होने की खबरें आ रही हैं। उन्होंने समुदाय विशेष के लोगों के भय और सशंकित होने के हालात पर चिंता जताते हुये कहा कि सरकार को नागरिकों के प्रति शंकालु होने के बजाय आपसी विश्वास को बढ़ावा देने वाला माहौल कायम करने को प्राथमिकता देना चाहिये।

इमाम बुखारी ने कहा कि केन्द्र और राज्यों में भाजपा की चुनावी जीत के बाद आप ने स्वयं ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ नारा देकर आपसी विश्वास बहाली का स्पष्ट संदेश दिया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के इस संकल्प को मूर्त रूप में लागू करने के गंभीर प्रयास करेगी। उन्होंने दलील दी कि सबका साथ सबका विकास का एक मंतव्य यह भी है कि संगठित होकर हम मजबूती से खड़े रहेंगे लेकिन खंडित होने पर गिर जायेंगे। इसके मद्देनजर बुखारी ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार से देश की साझा सांस्कृतिक विरासत और कौमी एकता को कायम रखने की अपील की। इसकी बदौलत ही समस्त देशवासियों को सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार और न्याय की गारंटी मिल सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़