नदियाँ हमारी जीवन रेखा हैं जिनका संरक्षण करना हमारा दायित्व: राम नाईक

Rivers are our lifeline, which is our obligation to protect says Ram Naik

राजभवन में सदगुरू जग्गी वासुदेव ने राज्यपाल से भेंट की। वे कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट करेंगे तथा उनके साथ कानपुर रोड स्थित अम्बेडकर प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में भी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से कहा कि नदियाँ हमारी जीवन रेखा हैं जिनका संरक्षण करना हमारा दायित्व है और गिरते जलस्तर का एक कारण वृक्षों की कटाई भी है। राजभवन में सदगुरू जग्गी वासुदेव ने राज्यपाल से भेंट की। वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट करेंगे तथा उनके साथ कानपुर रोड स्थित अम्बेडकर प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में भी। सदगुरू नदियों के संरक्षण एवं वृक्षारोपण को लेकर ‘रैली फार रिवर्स’ नाम से नदी अभियान चला रहे है।

सदगुरू कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक की यात्रा पर है तथा इससे पूर्व वे अन्य प्रदेशों का भी भ्रमण कर चुके हैं। उनकी यात्रा 3 सितम्बर 2017 को तमिलनाडु के कोयम्बटूर से प्रारम्भ हुई। राज्यपाल कार्यालय के एक प्रवक्ता के अनुसार नाईक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने इस वर्ष नदी तट सहित अन्य स्थानों पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण की शुरूआत की है। नदियों को, विशेषकर गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं। नदियाँ हमारी जीवन रेखा हैं जिनका संरक्षण करना हमारा दायित्व है। गिरते जलस्तर का एक कारण वृक्षों का कटान भी है। गंगा नदी का महत्व जीवन से मृत्यु तक का है।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदियों को आपस में जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की थी, पर दुर्भाग्य से उस पर ज्यादा काम नहीं हो पाया। सदगुरू जग्गी वासुदेव ने बताया कि वृक्षारोपण को लेकर विभिन्न प्रदेशों की सरकारों ने दिलचस्पी दिखाई है। वृक्षारोपण को अधिक व्यवहारिक बनाने और जनअभियान से जोड़ने की जरूरत है। विश्वविद्यालय से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक के छात्र-छात्राओं को जोड़कर इसको अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। हमें नदियों को बचाने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़