आरके सिंह बोले, देश में सरकारी कंपनियों के खिलाफ माहौल बना रहा है एक समूह

rk-singh-said-a-group-is-creating-atmosphere-against-government-companies-in-the-country
[email protected] । Feb 14 2020 9:32AM

मंत्री ने कहा कि बाजार अपने-आप में एक अच्छा नियामक है लेकिन इससे भारी मुनाफाखोरी भी हो सकती है। मजबूत सरकारी कंपनी की उपस्थिति से बाजार की प्रणाली में संतुलन बना रहता है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सरकारी कंपनियों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है।

रायपुर। केंद्रीय विद्युत मंत्री आर.के.सिंह ने बृहस्पतिवार को इस बात पर आश्चर्य जाहिर किया कि देश की आर्थिक वृद्धि का आधार रखने वाली सरकारी कंपनियों के खिलाफ देश में माहौल क्यों बनाया जाता है। उन्होंने यहां एनटीपीसी द्वारा आयोजित ‘भारतीय विद्युत स्टेशन 2020’ सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में कहा कि एनटीपीसी हमारे देश में विद्युत प्रणाली के मुख्य आधार स्तंभों में से एक है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के कारण देश के किसी भी भाग में हमेशा बिजली की उपलब्धता और इनकी दरें अकारण नहीं बढ़ना सुनिश्चित कर सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि बाजार अपने-आप में एक अच्छा नियामक है लेकिन इससे भारी मुनाफाखोरी भी हो सकती है। मजबूत सरकारी कंपनी की उपस्थिति से बाजार की प्रणाली में संतुलन बना रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय से सरकारी कंपनियों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। मैंने इसे देखा है क्योंकि मैं लंबे समय तक नौकरी में रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जहां भी जाता हूं, यह पाता हूं कि बिजली समेत विभिन्न क्षेत्रों के बड़े हिस्से पर सरकारी कंपनी काबिज है। मैं अभी एयर इंडिया के निजीकरण के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा, लेकिन जब भी मैं विदेश जाता हूं तो देखता हूं कि अधिकांश विमानन कंपनियां सरकारी हैं।’’

इसे भी पढ़ें: स्मृतियों में सुषमा: कहानी प्रखर वक्ता, कुशल नेता और बेमिसाल महिला की

मंत्री ने कहा, ‘‘एक पक्ष है जिसके बारे में हमें बातें करनी चाहिये और बातें करने की जरूरत है क्योंकि एक समूह है जो सरकारी कंपनियों के खिलाफ माहौल बना रहा है और निजीकरण की बातें कर रहा है, मैं इसका समर्थन नहीं करता हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़