दिल्ली में मास्क नहीं पहनना पड़ेगा भारी, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जुर्माना बढ़ाकर 2,000 रुपए किया

Arvind Kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कई लोग मास्क नहीं पहन रहे थे इस वजह से जुर्माना बढ़ाकर 2000 रुपए किया गया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली में अब मास्क नहीं पहनना पड़ेगा महंगा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मास्क नहीं पहनने पर 2 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। पहले जुर्माना की राशि 500 रुपए थी। उन्होंने कहा कि अभी कई लोग मास्क नहीं पहन रहे थे इस वजह से जुर्माना बढ़ाकर 2000 रुपए किया गया है।

  

बता दें कि कई लोग कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहे थे जिसके बाद दिल्ली सरकार को सख्त कदम उठाते हुए जुर्माने की राशि बढ़ानी पड़ी। इस बीच उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों के बिस्तरों को आरक्षित करने की भी बात कही। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 131 लोगों ने गंवाई जान, CM केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पतालों के 80 फीसदी बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जा रहे हैं। सभी नॉन-क्रिटिकल प्लान्ड सर्जरी को टालने के लिए कहा गया है। दिल्ली सरकार 663 आईसीयू बेड की व्यवस्था कर रही है, केंद्र सरकार 750 आईसीयू बेड की व्यवस्था कर रही है। कुल मिलाकर दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 1400 से अधिक आईसीयू बेड हो जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़