Assam में 'Miya Politics' पर घमासान, CM Himanta Sarma बोले- Congress बदल रही है डेमोग्राफी

CM Himanta Sarma
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 13 2026 3:39PM

असम के मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने कांग्रेस पर शिवसागर जैसे जिलों को 'मिया' गढ़ में बदलने की साजिश का आरोप लगाया है, जो कांग्रेस नेता रेजाउल करीम सरकार के विवादास्पद बयान के बाद आया। इस राजनीतिक विवाद ने असम में जनसांख्यिकीय बदलाव और सांस्कृतिक पहचान की बहस को तेज कर दिया है।

मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ऊपरी असम के प्रमुख जिलों की जनसांख्यिकीय संरचना को बदलने की योजना बना रही है। उन्होंने शिवसागर और तिनसुकिया को धुबरी में बदलने की हालिया टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए अखिल असम अल्पसंख्यक छात्र संघ (एएमएसयू) के पूर्व अध्यक्ष रेजाउल करीम सरकार ने शिवसागर को धुबरी, बराक घाटी को शिवसागर और तिनसुकिया को धुबरी में बदलने की बात कही थी। उनका दावा था कि ऐसे बदलाव असम को आगे ले जाने में सहायक होंगे।

इसे भी पढ़ें: पिता की राह पर Gaurav Gogoi, पूछा- कौन हैं Himanta Biswa Sarma? Assam की सियासत में हलचल

इस टिप्पणी पर तत्काल तीखी प्रतिक्रिया हुई, खासकर ऊपरी असम में। शिवसागर को ऐतिहासिक रूप से अहोमों का गढ़ माना जाता है, जबकि धुबरी को व्यापक रूप से बंगाली मुस्लिम बहुल जिला माना जाता है। सरकार ने कहा, "हम भय में जी रहे हैं," और आगे कहा कि वह गौरव गोगोई के साथ 'सेनापति' (कमांडर) के रूप में मजबूती से खड़े रहेंगे और असम से हिमंता बिस्वा सरमा को बाहर निकालकर इस ​​चिंता को समाप्त करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें असम और उसके समाज एवं संस्कृति को बचाना है। मुझे विश्वास है कि मैं असम के सभी समुदायों और अपने पिछड़े समुदाय को एक मंच पर लाऊंगा... और एक-दूसरे के सहयोग से हम असम को आगे ले जाएंगे।

मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने कहा कि ये टिप्पणियां प्रमुख जिलों की जनसांख्यिकीय संरचना को बदलने के पार्टी के इरादे की खुली घोषणा के समान हैं। मुख्यमंत्री ने पार्टी पर असम के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को खतरे में डालने वाले एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। सरमा ने कहा कि कांग्रेस के मंच से आज दिए गए बयान से साफ पता चलता है कि उन्होंने शिवसागर और तिनसुकिया जैसे जिलों को ‘मिया’ की भूमि में बदलने का अपना इरादा खुलेआम जाहिर कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: असम: कछार में नशे के सौदागरों पर बड़ी स्ट्राइक, 8.2 करोड़ की मॉर्फीन जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर भी निशाना साधा और कहा कि वे उस कार्यक्रम में मौजूद थे। सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई उस समय मौजूद थे जब यह बयान दिया गया था। उन्हें इसका विरोध करना चाहिए था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़