पीएम मोदी से मिले रूस के विदेश मंत्री, दिया पुतिन का खास शुभकामना संदेश

india russia
अंकित सिंह । Apr 1 2022 6:28PM

मोदी से रूसी विदेश मंत्री की यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब ज्यादातर पश्चिमी देश रूस के खिलाफ हैं। इससे पहले आज रूसी विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। इस दौरान रूस के विदेश मंत्री ने भारत की जमकर तारीफ भी की थी।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आज रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान दोनों ही नेताओं के चेहरों पर मुस्कान दिखी। रूस के विदेश मंत्रालय ने इन तस्वीरों को साझा भी किया है। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहे। मोदी से रूसी विदेश मंत्री की यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब ज्यादातर पश्चिमी देश रूस के खिलाफ हैं। इससे पहले आज रूसी विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। इस दौरान रूस के विदेश मंत्री ने भारत की जमकर तारीफ भी की थी।

विदेश मंत्री एस़ जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ शुक्रवार को यहां मुलाकात की और कहा कि भारत ने अपने ‘एजेंडे’ का विस्तार करते हुए सहयोग में विविधता लाने की कोशिश की है। जयशंकर ने कहा कि हमारी आज की बैठक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्याप्त तनावपूर्ण स्थिति में हो रही है और भारत हमेशा से मतभेदों या विवादों को बातचीत तथा कूटनीति के जरिये सुलझाने का पक्षधर रहा है। जयशंकर ने लावरोव के साथ वार्ता के दौरान ये बातें कहीं। वहीं, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि अतीत में कई मुश्किल मौकों पर भी दोनों देशों के बीच संबंध चिरस्थायी बने रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़