मध्य प्रदेश में 27 और 28 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करेंगे सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट 27 व 28 अक्तूबर को दो दिन के अपने चुनावी अभियान के दौरान नरवर-शिवपुरी, शैतानबाड़ा, जोरा, सुमावली, नूराबाद, मानबसाई, गोर्मी वगोहद में सभा करेंगे।
जयपुर। कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने जाएंगे। यहां जारी बयान के अनुसार पायलट भिंड, मुरैना व शिवपुरी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। पायलट 27 व 28 अक्तूबर को दो दिन के अपने चुनावी अभियान के दौरान नरवर-शिवपुरी, शैतानबाड़ा, जोरा, सुमावली, नूराबाद, मानबसाई, गोर्मी वगोहद में सभा करेंगे।
इसे भी पढ़ें: सांसदों और विधायकों पर आपराधिक मामलों में की सूची दो सप्ताह में पेश करने का हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
सचिन पायलट का 28 अक्तूबर को ग्वालियर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा।
अन्य न्यूज़












