बर्खास्त छोटेपुर बोले, पार्टी की भीतरी साजिश का शिकार हुआ

[email protected] । Aug 27 2016 11:12AM

छोटेपुर ने कहा, ‘‘मैं दुखी हूं कि पार्टी ने मेरा बचाव करने की बजाय मेरे खिलाफ आरोप लगा दिए।’’ कथित स्टिंग के बारे में उन्होंने कहा कि यह ‘पार्टी के भीतर के साथियों द्वारा रची गई साजिश है।’

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के टिकट के एक आकांक्षी से पैसे लेने के आरोपों को लेकर अपनी पंजाब इकाई के संयोजक सूचा सिंह छोटेपुर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको इस पद से बर्खास्त कर दिया है। पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई पीएसी ने शुक्रवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया। आप प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने दावा किया कि टिकट के लिए पैसे मांगने का कथित वीडियो सामने आने के बाद छोटेपुर के खिलाफ कई शिकायतें मिलीं।

दूसरी ओर छोटेपुर ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया है। पार्टी की पीएसी की बैठक में केजरीवाल के अलावा सांसद भगवंत मान और साधु सिंह, आप की पंजाब इकाई के सह-संयोजक दुर्गेश पाठक, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और श्रम मंत्री गोपाल राय शामिल हुए। आप ने इस मामले को लेकर दो सदस्यीय समिति का गठन भी किया है जिसमें सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जसबीर सिंह और आप के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह शामिल हैं। पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘छोटेपुर को सम्मानजनक ढंग से पदमुक्त होने का एक मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।’’

संगरूर से आप सांसद भगवंत मान ने दावा किया, ‘‘छोटेपुर पर आरोप है कि उन्होंने टिकट के एक आकांक्षी से 60 लाख रूपये मांगे और सौदा 30 लाख रूपये में तय हुआ। इस व्यक्ति ने चार लाख रूपये पहले ही अदा कर दिये जिसमें से छोटेपुर ने तीन लाख रूपये लौटा दिए और शेष पैसे अपने पास रख लिए।’’ दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि छोटेपुर को अपना पक्ष रखने का एक मौका दिया जाएगा।

उधर, छोटेपुर ने चंडीगढ़ में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं दुखी हूं कि पार्टी ने मेरा बचाव करने की बजाय मेरे खिलाफ आरोप लगा दिए।’’ कथित स्टिंग के बारे में छोटेपुर ने कहा कि यह ‘पार्टी के भीतर के मेरे अपने साथियों द्वारा रची गई साजिश है।’ पंजाब की आप इकाई के 21 नेताओं ने गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को पत्र लिखकर मांग की थी कि कथित तौर पर पैसे लेने का वीडियो आने के बाद पैदा हुए विवाद को लेकर छोटेपुर को तत्काल बर्खास्त किया जाए। छोटेपुर ने आरोप लगाया कि जब पार्टी का एक संयोजक उप मुख्यमंत्री (सिसोदिया) से मिला तो यह पूरी चीज रिकॉर्ड की गई। उन्होंने दावा किया कि ‘वह जासूस है।’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप नहीं छोडू़ंगा। मैं पार्टी के लिए पूरी मेहनत करूंगा।’’

मान ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सिसोदिया दिल्ली में ‘अच्छे काम’ में बहुत अधिक व्यस्त हैं। छोटेपुर 1980 के दशक में सुरजीत सिंह बरनाला की सरकार में मंत्री रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले वह आप में शामिल हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़