Delhi Brutal Murder Case | साक्षी ने पिता ने बताई अपनी बेटी और साहिल खान के रिश्ते की असलियत, कहा- हजार बार रोका था हमने...

दिल्ली के रोहिणी में शाहबाद डेयरी इलाके में 20 वर्षीय युवक द्वारा 21 बार चाकू मारे जाने वाली 16 वर्षीय पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी प्राथमिकी में बताया कि पिछले एक साल से उनकी बेटी की दोस्ती साहिल नाम के लड़के से थी।
दिल्ली के रोहिणी में शाहबाद डेयरी इलाके में 20 वर्षीय युवक द्वारा 21 बार चाकू मारे जाने वाली 16 वर्षीय पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी प्राथमिकी में बताया कि पिछले एक साल से उनकी बेटी की दोस्ती साहिल नाम के लड़के से थी। पीड़िता के पिता ने कहा “मेरी बेटी अक्सर हमारे सामने साहिल का जिक्र करती थी, लेकिन हम उसे कहते थे कि वह अभी छोटी है और उसकी प्राथमिकता शिक्षा होनी चाहिए। जब भी हम उसे यह समझाने की कोशिश करते, वह नाराज हो जाती और अपनी सहेली नीतू के पास चली जाती।
इसे भी पढ़ें: Sakshi Murder Case | साहिल खान की पुलिस कस्डटी कोर्ट ने बढ़ाई, साक्षी के पिता ने किए बड़े खुलासे, आप नेता आतिशी ने समाज पर खड़े किए सवाल
साक्षी और साहित की दोस्ती एक साल से थी
उन्होंने कहा कि साक्षी पिछले 10 दिनों से नीतू के साथ रह रही थी। पिता ने कहा कि "मैं उस भयानक रात को घर पर था जब साक्षी की दोस्त नीतू ने आकर हमें बताया कि साहिल नाम के एक लड़के ने साक्षी पर चाकू और पत्थरों से हमला किया है।"
साक्षी के पिता ने अपनी प्राथमिकी में पुलिस को बताया कि हत्या के एक दिन पहले साहिल का साक्षी से भी झगड़ा हुआ था। प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने कहा, "जब मैं नीतू को लेकर बी ब्लॉक शाहबाद डेयरी पहुंचा, तो वहां मैंने अपनी बेटी साक्षी को मृत पाया, उसके सिर पर चोट के निशान थे।"
गमगीन हुए पीड़िता के पिता ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की।
इसे भी पढ़ें: Manipur Violence | मणिपुर हिंसा के पीछे के कारणों को जानने के लिए बनेगा न्यायिक आयोग, अमित शाह का एलान- CBI की टीम भी करेगी जांच
दिल्ली मर्डर केस
दिल्ली की रहने वाली साक्षी (16) को 21 बार चाकू मारा गया। हमला इतना भयानक था कि हत्या का हथियार चाकू एक बिंदु पर उसके सिर में फंस गया लेकिन साहिल का गुस्सा चरम पर था उसने लगातार लड़की पर चाकू से वार किया। कुछ देर बाद हत्यारे ने पास में पड़ा एक बोल्डर उठा लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। जब लोग वहां से गुजरे तब भी उसने उस पर बोल्डर से पांच बार प्रहार किया, किसी ने भी हस्तक्षेप करने या हमले को रोकने की कोशिश नहीं की। बड़े से पत्थर से साहिल ने साक्षी को मार-मार कर उसकी खोपड़ी फोड़ दी और लातों से भी आखिरी सांसतक मारता रहा।
अन्य न्यूज़