Salman Khurshid- देश में बन गया है नफरत का माहौल, हमारी कोशिश भाईचारे की

Salman Khurshid
ANI

पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद ने कहा, ‘‘आज पूरे देश में नफरत का माहौल बन गया है। हमारी कोशिश भाईचारे का माहौल बनाने का है और उसी प्रयास के तहत हम देशभर में जाकर लोगों तक अपनी बात रख रहे हैं।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि देश में नफरत का माहौल है और उन्होंने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘‘मोहब्बत की दुकान’’ खोलने के संदेश पर प्रकाश डाला।

खुर्शीद ने यहां इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स (आईएमसीआर) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान यह बात कही। पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद ने कहा, ‘‘आज पूरे देश में नफरत का माहौल बन गया है। हमारी कोशिश भाईचारे का माहौल बनाने का है और उसी प्रयास के तहत हम देशभर में जाकर लोगों तक अपनी बात रख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जब ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर थे तो वह भी लोगों को यह पैगाम दे रहे थे कि ‘‘हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलवाना चाहते हैं।’’ खुर्शीद ने कहा कि यह काम लाखों लोगों को करना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़