संजय सिंह का आरोप, कहा- संत रविदास मंदिर के निर्माण के पक्ष में नहीं है भाजपा

sanjay-singh-accused-bjp-is-not-in-favor-of-construction-of-sant-ravidas-temple
[email protected] । Sep 17 2019 7:39PM

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी 11 सितंबर को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा, लेकिन अब तक जवाब नहीं मिला।

नयी दिल्ली। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को कहा है कि दिल्ली में संत रविदास मंदिर बनाने के लिये जमीन मांगे जाने के बारे में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के पत्र का अब तक जवाब नहीं दिया है, इससे साफ है कि भाजपा संत रविदास मंदिर निर्माण के पक्ष में नहीं है। सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस मंदिर के निर्माण के लिए अगर जमीन नही दी, तो आप देशव्यापी आंदोलन करेगी। उन्होंने इस मामले में डीडीए पर अदालत को भी गुमराह करने का आरोप लगाते हुये कहा, ‘‘डीडीए ने संत रविदास जी के मंदिर को तोड़ा। इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। उनसे बार-बार निवेदन किया कि डीडीए को मंदिर निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने को निर्देशित किया जाए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी 11 सितंबर को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा, लेकिन अब तक जवाब नहीं मिला। सिंह ने बताया कि अब पार्टी के तीनों राज्यसभा सदस्यों की ओर से उन्होंने केन्द्र सरकार पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि यह मसला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और केंद्र सरकार वहां भी इस मामले को उलझा रही है। इससे साफ है कि संत रविदास मंदिर तोड़ने में भाजपा का भी सहयोग रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़