सत्येंद्र जैन का आरोप, भ्रष्टाचार के कारण MCD अपने अस्पताल नहीं चला पा रही

Satyendra Jain

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री जैन ने उत्तरी दिल्ली के हिंदूराव और कस्तूरबा अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों को बकाया वेतन देने और अस्पतालों को प्रशासन को सौंपने के बाबत, सोमवार को अपने विभाग से तीनों एमसीडी को पत्र जारी करने को कहा था।

नयी दिल्ली।  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नीत नगर निगमों में भ्रष्टाचार व्याप्त है इसीलिए निकाय संस्थाएं अपने अस्पताल ठीक से नहीं चला पा रही हैं। दिल्ली नगर निगमों (एमसीडी) की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री जैन ने उत्तरी दिल्ली के हिंदूराव और कस्तूरबा अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों को बकाया वेतन देने और अस्पतालों को प्रशासन को सौंपने के बाबत, सोमवार को अपने विभाग से तीनों एमसीडी को पत्र जारी करने को कहा था। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। जैन ने कहा, “दिल्ली सरकार ने एमसीडी को उनकी राशि का भुगतान कर दिया है। वह बहुत सारे कर वसूल करते हैं लेकिन सारा पैसा उनकी जेब में जाता है। एमसीडी में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है और यही कारण है कि वह सही तरीके से अपने अस्पताल नहीं चला पा रहे हैं।” स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “हमने पहले ही उनसे कहा था कि अस्पतालों को दिल्ली सरकार को सौंप दें। इससे उनका पैसा भी बचेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़