नारायणसामी ने कहा, सु्प्रीम कोर्ट का फैसला पुडुचेरी पर भी होता है लागू

SC verdict relevant to Puducherry too, Chief Minister Narayanasamy
[email protected] । Jul 4 2018 5:48PM

उपराज्यपाल किरण बेदी के साथ विवाद में शामिल पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने निर्वाचित सरकार की शक्तियों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि यह फैसला इस केंद्र शासित प्रदेश पर भी पूरी तरह लागू होता है।

पुडुचेरी। उपराज्यपाल किरण बेदी के साथ विवाद में शामिल पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने निर्वाचित सरकार की शक्तियों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि यह फैसला इस केंद्र शासित प्रदेश पर भी पूरी तरह लागू होता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने चेतावनी दी कि अगर उपराज्यपाल ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार काम नहीं किया तो वह अवमानना की याचिका दायर करेंगे।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मैं फैसले का स्वागत करता हूं और यह पुडुचेरी सरकार पर भी पूरी तरह लागू होता है। पुडुचेरी भी केंद्र शासित प्रदेश है।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि बेदी अपने तौर तरीकों को बदलेंगी। नारायणसामी ने कहा, ‘जो भी काम उच्चतम न्यायालय द्वारा अब दिए गए फैसले के विरोधाभासी होगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं खुद उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार काम करने में नाकाम रहने वालों के खिलाफ अवमानना की याचिका दायर करुंगा।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़