कर्नाटक के पुत्तूर में पेड़ गिरने से स्कूटर सवार की मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
creative common

गांववालों ने आरोप लगाया कि मीडिया में बार-बार चेतावनी के बावजूद वन विभाग ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिसके कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर इलाके में शनिवार को सड़क पर एक पेड़ गिरने से स्कूटर सवार की मौत हो गई। यह हादसा पंज-कडबा रोड पर कडबा के पास पुलिकुक्कू में हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान सीताराम गौड़ा (58) के रूप में हुई है। वह एडमंगला सहकारी बैंक में काम करते थे। वह एडमंगला गांव के देवय्या सुब्बाना गौड़ा के बेटे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं।

यह हादसा तब हुआ जब सीताराम गौड़ा दीपावली त्योहार के दौरान कुछ खरीददारी के बाद घर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि कडबा और आसपास के नेट्टाना में सड़कों पर पेड़ गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि लैटेक्स निकालने के कारण कमजोर हुए पेड़ों को लोगों पर गिरने के लिए छोड़ दिया जाता है।

गांववालों ने आरोप लगाया कि मीडिया में बार-बार चेतावनी के बावजूद वन विभाग ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिसके कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़