श्रीनगर में सुरक्षा स्थिति में सुधार, शांति बनाए रखने के लिए सभी उपाय किए गए: सीआरपीएफ महानिरीक्षक

CRPF IG
ANI
रेनू तिवारी । Nov 22 2025 3:14PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के श्रीनगर सेक्टर के महानिरीक्षक (आईजी) पवन कुमार शर्मा ने शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय का हवाला देते हुए कहा कि श्रीनगर में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है और अधिकारियों ने शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के श्रीनगर सेक्टर के महानिरीक्षक (आईजी) पवन कुमार शर्मा ने शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय का हवाला देते हुए कहा कि श्रीनगर में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है और अधिकारियों ने शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं। समग्र सुरक्षा परिदृश्य पर एक प्रश्न के उत्तर में शर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब: सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘श्रीनगर और अन्य इलाकों में हरसंभव सुरक्षा उपाय किए गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि शहर और आसपास के इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है और बल जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय करके ‘‘अच्छा काम कर रहा है’’।

इसे भी पढ़ें: 37 साल के उभरते पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार और इंडस्ट्री हैरान

उनकी यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ‘काउंटर-इंटेलिजेंस’ शाखा द्वारा एक डॉक्टर से जुड़ी आतंकी साजिश मामले में घाटी में कई जगहों पर की गई छापेमारी के कुछ दिन बाद आई है। अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल या दिल्ली विस्फोट मामले से जुड़ी नहीं थी तथा यह श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में की गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़