बर्क का भाजपा पर निशाना, आगामी आम चुनाव को ध्यान में रखकर वे हिंदू मुस्लिम कर रहे

shafiqur rahman barq
ANI

शफीकुर रहमान बर्कने कहा कि मैं सारे हिंदुओं को बुरा नही कहूंगा। कितने हिन्दू हैं जो कांग्रेस पार्टी में है जो भारत जोड़ो यात्रा चला रहे है.. दूसरी पार्टियों में हिंदू हैं शरद पवार हिंदू नही है क्या।, क्या अखिलेश यादव हिंदू नही हैं।

संभल। संभल से लोकसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता शफीक उर रहमान बर्क ने रविवार को परोक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हिंदू मुसलमान के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता। बर्क ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “चूंकि 2024 में आम चुनाव हैं, इसलिए वे मंदिर मस्जिद, समान अचार संहिता जैसे मुद्दे उठा रहे हैं जो दिलों को जोड़ती नहीं बल्कि तोड़ती है। वे यह सब इसलिए कर रहे हैं हिंदू इन मुद्दों की वजह से उनसे जुड़ जाए।” 

इसे भी पढ़ें: BJP और BSP से JDU की खास अपील, मैनपुरी में डिंपल यादव के खिलाफ ना उतारे उम्मीदवार

उन्होंने कहा, “मैं सारे हिंदुओं को बुरा नही कहूंगा। कितने हिन्दू हैं जो कांग्रेस पार्टी में है जो भारत जोड़ो यात्रा चला रहे है.. दूसरी पार्टियों में हिंदू हैं शरद पवार हिंदू नही है क्या।, क्या अखिलेश यादव हिंदू नही हैं।” बर्क ने दावा किया, “मैं यह बता देना चाहता हूं की इस मर्तबा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और वे (भाजपा) 50 सीट भी मुश्किल से जीत पाएंगे।” मंदिर मस्जिद के मुद्दे पर उन्होंने कहा की हर मस्जिद में उन्हें मंदिर दिखाई दे रहा है। मुसलमान इतना कमजोर नही है कि अपनी मस्जिद को मंदिर बनवा देगा। आखिर हमारी मस्जिद है तो रखवाली की जिम्मेदारी हमारे कौम की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़