वाम सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं शाह: केरल मुख्यमंत्री

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 30 2018 9:13AM
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर सबरीमला मुद्दे पर वाम सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दक्षिण राज्य की मिट्टी उनकी योजनाओं को अंजाम देने के लिए सही स्थान नहीं है।
कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर सबरीमला मुद्दे पर वाम सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दक्षिण राज्य की मिट्टी उनकी योजनाओं को अंजाम देने के लिए सही स्थान नहीं है। विजयन ने कहा कि माकपा नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार सबरीमला को किसी की हिंसा का केंद्र नहीं बनने देगी।
एलडीएफ की रैली में विजयन ने आज कहा, ‘‘सुना है कि शाह ने निश्चित स्थानों पर निश्चित चीजें की हैं। उनकी ऐसी कई इच्छाएं भी हो सकती हैं। लेकिन इस राज्य की मिट्टी ऐसी नहीं है और उनकी योजनाओं को अंजाम देने के लिए यह सही स्थान नहीं है।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़