Mumbai Police के सिपाही की शर्मनाक हरकत, UPI से ली 2000 रुपये की रिश्वत

mumbai police
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

मुंबई में एक पुलिस अधिकारी ने रात के समय मरीन ड्राइव पर बैठे व्यक्ति से रिश्वत ली है। पुलिस अधिकारी ने ये रिश्वत यूपीआई के माध्यम से ली है। इसकी जानकारी युवक ने ट्वीटर पर ट्वीट कर दी है, जिसके बाद मुंबई पुलिस महकमा शर्मसार हो गया है।

मुंबई पुलिस देश की आर्थिक राजधानी को दमदार तरीके से सुरक्षा देने में माहिर है। सुरक्षा के लिहाज से मुंबई देश के सबसे सुरक्षित शहरों में शुमार है। आलम ये है कि यहां लोग बिना किसी डर के देर रात तक भी बाहर टहलते रहते है। मगर मुंबई पुलिस का ऐसा चेहरा सामने आया है जिसने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया है। मुंबई पुलिस के लिए एक व्यक्ति ने दावा किया है कि एक अधिकारी ने उससे 2500 रुपये की रिश्वत ली है।

व्यक्ति के मुताबिक देर रात दो बजे जब व्यक्ति मुंबई के मरीन ड्राइव पर बैठा हुआ था तो मुंबई के पुलिस अधिकारी ने रात के समय में उससे रिश्वत ली। व्यक्ति के इस दावे के बाद खुद मुंबई पुलिस ने इस गंभीर आरोप पर संज्ञान लिया है।

यूपीआई से ली रिश्वत

जानकारी के मुताबिक ट्वीटर पर एक यूजरन ने ट्वीट किया कि मरीन ड्राइव पर रात के समय टहलने के दौरान मुंबई पुलिस के अधिकारी ने उससे रिश्वत मांगी। ट्वीटर यूजर के मुताबिक यूपीआई के जरिए उसने अधिकरी को 2500 रुपये की रिश्वत दी है। रिश्वत यूपीआई के जरिए दी गई है तो इसका स्क्रीनशॉट भी यूजर ने साझा किया है। इस स्क्रीन शॉट में पुलिस अधिकारी का नाम और फोन नंबर भी साफ दिख रहा है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक घटना चार मार्च की रात 2.18 मिनट की है जब पुलिस अधिकारी को रिश्वत यूपीआई के जरिए भेजी गई है।

पुलिस हुई सक्रिय

इस मामले में मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि मरीन ड्राइव थाने में इस नाम का कोई पुलिस कांस्टेबल नहीं है। हालांकि जिस व्यक्ति ने उनसे रिश्वत ली है उसे पकड़ने के लिए काम किया जा रहा है। मुंबई पुलिस के नाम पर ये किसी अन्य व्यक्ति ने रिश्वत ली है या पुलिस महकमे में कोई व्यक्ति गलत काम करने में जुटा हुआ है, इसकी भी जांच होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़