कांची पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती अस्पताल में भर्ती

कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती स्वामी को सांस लेने में तकलीफ के बाद आज एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति अभी ठीक बतायी जा रही है।

विजयवाड़ा। कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती स्वामी को सांस लेने में तकलीफ के बाद आज एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति अभी ठीक बतायी जा रही है। शंकराचार्य विजयवाड़ा में बीते कुछ दिनों से रह रहे थे और चार महीने चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान ‘‘चातुर्मास्य दीक्षा’’ की निगरानी कर रहे थे।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पीठ के लोगों से फोन पर बात की और शंकराचार्य के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कृष्णा जिले के कलेक्टर को निर्देश दिया कि वे शंकराचार्य को बेहतर चिकित्सा मुहैया करायें और उनकी उचित देखभाल करें।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़