क्या खाना चाहिए, किससे प्यार करना चाहिए, भारतीयों को ये तय करने की होनी चाहिए अनुमति, शशि थरूर ने राहुल की माफी को लेकर भी कही ये बात

Shashi Tharoor
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 17 2023 12:07PM

कॉ़नक्लेव में एक सत्र में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी के माफी मांगने के सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है, जिससे उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 'अंबेडकर और समावेश' पर विस्तार से बात की और कहा कि उनका भारत का विचार एक ऐसा देश है जहां भारतीयों को अनुमति दी जानी चाहिए कि उन्हें क्या खाना चाहिए और किससे प्यार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा आइडिया ऑफ इंडिया ऐसा है, जहां लोग खराब इतिहास को लेकर किसी की निंदा नहीं करेंगे। वह दिल्ली के ताज पैलेस में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आजकल भारत का शामिल होना पूरी तरह से हिंदू विरोधी है। कांग्रेस सांसद की नवीनतम पुस्तक अम्बेडकर: ए लाइफ को हाल ही में लॉन्च किया गया था, जो भारत के सबसे सम्मानित आइकन में से एक के लिए एक नया दृष्टिकोण जोड़ता है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Nadda ने राहुल गांधी को बताया राष्ट्रविरोधी, खड्गे ने किया पलटवार

कॉ़नक्लेव में एक सत्र में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी के माफी मांगने के सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है, जिससे उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उनसे उस बात पर माफी की मांग की जा रही है जो उन्होंने कही ही नहीं है। उन्होंने कहा कि ये हमारी समस्या है और हम इसका समाधान करेंगे। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात को रखने का अधिकार है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर किसी को माफी मांगनी चाहिए तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कई बार विदेश में कहा है कि 60 साल में देश में कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने विदेशी धरती पर भारत की पुरानी सरकारों की आलोचना की है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़