शेहला रशीद के पिता ने बेटी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- वह देशद्रोही गतिविधियों में शामिल

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी जबरदस्त पैसे खर्च कर रही है और एनजीओ चला रही है। इससे साफ होता है कि उसका संबंध कहीं ना कहीं आतंकवादियों से भी हो सकते हैं। अब्दुल ने इसकी जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग की।
देश के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाली शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद ने अपनी ही बेटी पर गंभीर आरोप लगाए है। शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद ने जम्मू कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखकर दावा किया है कि उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है। पत्र में उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि मेरी बेटी शेहला रशीद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। यह पत्र डीजीपी को संबोधित करते हुए 3 पन्नों में अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी जबरदस्त पैसे खर्च कर रही है और एनजीओ चला रही है। इससे साफ होता है कि उसका संबंध कहीं ना कहीं आतंकवादियों से भी हो सकते हैं। अब्दुल ने इसकी जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग की।
पिता के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए शेहला रशीद ने इसे आधारहीन और घृणित बताया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे परिवार में ऐसा नहीं होता है, जैसा आज उनके पिता ने किया है। शेहला रशीद ने यह भी दावा किया कि उनके पिता ने उनके साथ साथ उनकी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने पिता को नापाक आदमी करार दिया।Shehla Rashid's Father Abdul Rashid Shora exposes her daughters "notorious activities". Asks for investigate her bank accounts.@sardesairajdeep @BDUTT @_sabanaqvi
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 30, 2020
Kindly investigate .. pic.twitter.com/tdoD2OMzyq
1) Many of you must have come across a video of my biological father making wild allegations against me and my mum & sis. To keep it short and straight, he's a wife-beater and an abusive, depraved man. We finally decided to act against him, and this stunt is a reaction to that. pic.twitter.com/SuIn450mo2
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) November 30, 2020
अन्य न्यूज़