Kamal Nath पर बरसे शिवराज सिंह चौहान, बोले- जनता झूठ को जानती है और वह भरोसा नहीं करेगी

Shivraj Singh Chouhan
ANI
अंकित सिंह । Feb 13 2023 2:46PM

शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी, हम बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को पोषण आहार अनुदान के रूप में एक हजार रुपये प्रतिमाह देते थे। आपकी सरकार आई तो आपने यह राशि देना बंद कर दिया। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि हमारी बहनों ने आपका क्या बिगाड़ा था, जो आपने यह राशि उन्हें देना बंद कर दिया?

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावी साल में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी जारी है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। अपने बयान में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी से आज मैं एक सवाल पूछना चाहता हूं। कल कांग्रेस की वचन पत्र के लिए बैठक हुई। वचन पत्र नहीं, कांग्रेस का फिर से महाझूठ पत्र बन रहा है। पिछली बार जो कहा, वह किया नहीं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब फिर एक झूठ पत्र बनाया जा रहा है। जनता इस झूठ को जानती है और वह भरोसा नहीं करेगी।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश पुलिस ने ट्रक से गुजरात ले जाई जा रही 1.1 करोड़ रुपये की शराब जब्त की

इसके साथ ही शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी, हम बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को पोषण आहार अनुदान के रूप में एक हजार रुपये प्रतिमाह देते थे। आपकी सरकार आई तो आपने यह राशि देना बंद कर दिया। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि हमारी बहनों ने आपका क्या बिगाड़ा था, जो आपने यह राशि उन्हें देना बंद कर दिया? आपको बता दें कि कांग्रेस ने आगामी चुनाव के मद्देनजर कृषि ऋण माफी और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित कई वादे किए हैं। दिसंबर 2018 में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी लेकिन मार्च 2020 में विधायकों के पाला बदलने के कारण सत्ता खो दी।

इसे भी पढ़ें: CM Shivraj Singh Chouhan ने प्रेस परिषद की उप समिति और कुलपति प्रो केजी सुरेश से की मुलाकात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ‘‘अधूरे’’ चुनावी वादों का आरोप लगाते हुए एक-दूसरे पर सवालों की बौछार कर रहे हैं। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करने शुरू कर दिए हैं। वह 15 महीने सत्ता में रही और 973 सूत्री घोषणा पत्र जारी किया था। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया। उस समय, भाजपा विपक्ष में थी। अब हम उन झूठे वादों के आधार पर सवाल पूछ रहे हैं क्योंकि चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने फिर सेझूठे वादे करने शुरू कर दिए हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़