Shivraj Singh Chouhan ने मथुरा में बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया

Shivraj Singh Chouhan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। चौहान ने मंदिर पहुंच कर ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करके पूजा-अर्चना की।इससे पहले वह गोवर्धन पहुंचे और पत्नी साधना सिंह सहित गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की। इसके पहले चौहान ने गोवर्धन पहुंचकर पत्नी सहित गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई। मुख्यमंत्री चौहान अपनी पत्नी संग शनिवार सुबह करीब सवा नौ बजे हेलीकॉप्टर से पवन हंस हेलीपैड पर उतरे और वहां से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। चौहान ने मंदिर पहुंच कर ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करके पूजा-अर्चना की।इससे पहले वह गोवर्धन पहुंचे और पत्नी साधना सिंह सहित गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई।

दंपति ने परिक्रमा लगाते समय आन्यौर गांव के गोविंद कुण्ड पर साधु-संतों के लिए भोग-भण्डारे का आयोजन भी किया। दोनों ने बरसाना व नंदगांव के मंदिरों के भी दर्शन किए। मुख्यमंत्री के साथ आए मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग एवं वहां के विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हर बार गिरिराज जी के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं और इस बार भी आए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़