समाज से बुराई को समाप्त करने के लिए भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए: केजरीवाल

Arvind Kejriwal
प्रतिरूप फोटो

दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल द्वारा विधानसभा परिसर में आयोजित सम्पूर्ण रामलीला कार्यक्रम में भाग लिया।विधानसभा अध्यक्ष द्वारा परिसर में सभी त्यौहार मनाने की परंपरा की शुरुआत के तहत इस कार्य्रकम का आयोजन किया गया था।

नयी दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि सभी को भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चलते हुए बुराई का अंत कर समाज में समरसता लाने का काम करना चाहिए।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल द्वारा विधानसभा परिसर में आयोजित सम्पूर्ण रामलीला कार्यक्रम में भाग लिया।

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा परिसर में सभी त्यौहार मनाने की परंपरा की शुरुआत के तहत इस कार्य्रकम का आयोजन किया गया था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय ने तीसरी कट-ऑफ सूची जारी की

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़