Shraddha Murder Case: 1 साल बाद ट्रायल शुरू, श्रद्धा के भाई सहित तीन गवाहों के बयान हुए दर्ज

Shraddha Murder Case
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 1 2023 5:30PM

श्रद्धा के भाई श्रीजय ने मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में गवाही देते हुए साकेत अदालत को अवगत कराया कि श्रद्धा ने उसे बताया था कि आफताब उसके साथ मौखिक रूप से विवाद करता था और उसकी पिटाई करता था।

अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज करने के साथ गुरुवार को आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ साकेत की एक अदालत में 2022 श्रद्धा वाकर हत्याकांड की सुनवाई शुरू हुई। श्रद्धा के भाई श्रीजय ने मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में गवाही देते हुए साकेत अदालत को अवगत कराया कि श्रद्धा ने उसे बताया था कि आफताब उसके साथ मौखिक रूप से विवाद करता था और उसकी पिटाई करता था। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Brutal Murder Case | साक्षी ने पिता ने बताई अपनी बेटी और साहिल खान के रिश्ते की असलियत, कहा- हजार बार रोका था हमने...

हत्या के मामले में मुख्य आरोपी श्रीजय आफताब अमीन पूनावाला सहित तीन अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह के लिए अदालत ने 12 जुलाई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने के लगभग छह महीने बाद नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया था। उसने उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा था। पुलिस ने कहा था कि पूनावाला ने बाद में दिल्ली और उसके आसपास के विभिन्न स्थानों में कई हफ्तों तक शरीर के अंगों को ठिकाने लगाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़