श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन देशवासियों की आस्था का सम्मान: भाजपा

shri-ram-janmabhoomi-teerth-kshetra-trust-constituted-to-honor-the-faith-of-countrymen-says-bjp
[email protected] । Feb 5 2020 6:49PM

भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के सर्वसम्मत फैसले के अनुरूप ट्रस्ट बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रशस्त किया है।

रांची। भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के सर्वसम्मत फैसले के अनुरूप ट्रस्ट बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रशस्त किया है। लक्ष्मण गिलुवा ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी एवं झारखण्ड की जनता की तरफ से बधाई एवं आभार।’’

इसे भी पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मंजूरी मिलने पर योगी आदित्यनाथ ने जताया आभार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह मोदी सरकार की प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि रामजन्म भूमि पर अब भव्य राम मंदिर बन सकेगा। यह निर्णय ऐतिहासिक एवं जन भावनाओं के अनुरूप है। राम, भारत की आस्था, अस्मिता और पहचान हैं। भारतीय जनता पार्टी ने रामजन्मभूमि आंदोलन पर अपना मत स्पष्ट रखा। राम मंदिर का निर्माण पार्टी के अटल संकल्प में शामिल था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान सहजता से संभव होता जा रहा है। इसलिये तो देश की जनता आज कहती है ‘मोदी है तो मुमकिन है’।’’

इसे भी पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में होंगे 15 न्यासी, एक न्यासी दलित समाज से होगा: अमित शाह

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने गठित ट्रस्ट में दलित सदस्य को शामिल कर सामाजिक समरसता को प्रतिष्ठापित किया है, साथ ही सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिये अयोध्या में 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा कर सबका साथ सबका विकास संकल्प को साकार किया है।’’ गिलुवा ने कहा, ‘‘भारत के लिए आज हर्ष और आनंद का दिन है।’’ प्रदेश भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, समीर उरांव, प्रदीप वर्मा, प्रिया सिंह, सत्येंद्र तिवारी, प्रणव वर्मा, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, महामंत्री दीपक प्रकाश आदि भी शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़