अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है श्री रामायण रेलयात्रा, काशी विश्वनाथ सहित सभी धार्मिक स्थलों के दिव्य दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

Ramayan
आरती पांडेय । Nov 8 2021 9:06PM

IRCTC के अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही इस श्री रामायण यात्रा के लिए पर्यटकों ने जबरदस्त उत्साह को दिखाया है। इस यात्रा के लिए पहली ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आज (रविवार) यानी 7 नवंबर से शुरू है।

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी से बुरी तरह से प्रभावित पर्यटन उद्दोग में अब सुधार आता दिख रहा है। भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी में धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए बढ़ावा देने के लिए रेल यात्रा चलाने की शुरुआत की गई है। सबसे अच्छी बात है कि भगवान राम में आस्था रखने वाले पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी ने 'देखो अपना देश' कार्यक्रम के तहत 'श्री रामायण यात्रा' की शुरुआत की है। इसके साथ ही पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए IRCTC ने 7 नवंबर के बाद एक और ट्रिप का फैसला किया है। जिसमे श्री रामायण यात्रा की दूसरी ट्रिप 12 दिसंबर से शुरू होनी है। यह यात्रा 17 दिनों की होगी। जिसमे यात्रा के दौरान पर्यटक रामलला और हनुमानगढ़ी के साथ-साथ सीता जन्म स्थान और काशी विश्वनाथ सहित अन्य धार्मिक स्थलों के भी दिव्य दर्शन कर सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा एमएलसी संजय निषाद के प्रभु श्रीराम पर अमर्यादित बयान से संत नाराज, कानूनी कार्यवाही की मांग की 

IRCTC के अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही इस श्री रामायण यात्रा के लिए पर्यटकों ने जबरदस्त उत्साह को दिखाया है। इस यात्रा के लिए पहली ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आज (रविवार) यानी 7 नवंबर से शुरू है। जो पर्यटकों को प्रभु श्रीराम के बचपन से जुड़े एवं सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का दर्शन एवं भ्रमण कराएगी। इस टूरिस्ट ट्रेन की सीटें जाने वाले सभी पर्यटकों द्वारा पहले से आरक्षित कराई जा चुकी हैं। यही वजह है कि आईआरसीटीसी ने एक बार फिर 12 नवंबर से दूसरे नए ट्रिप का प्लान किया है।

यह श्री रामायण यात्रा पूरे 17 दिनों में पूरी हो जाएगी । यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा। जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन व भ्रमण कराया जाएगा। अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन फिर सीतामढ़ी जाएगी , जहां जानकी जन्म स्थान व नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

फिर ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी यानी बनारस होगा , जहां से पर्यटक बसों द्वारा बनारस केसभी प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग व चित्रकूट का दर्शन करेंगे । चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नाशिक जाएगी जहा पंचवटी और त्रयम्बकेश्वर मंदिर का दर्शन कराएगी। इस ट्रैन का आखिरी पड़ाव रामेश्वरम होगा । फिर वहाँ से चलकर यह ट्रेन 17वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 7500 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी। सबसे खास बात यह है कि यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है । इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां और एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध रहेंगे।

अब आप सोच रहे होंगे कि इस ट्रेन में सफर करने का किराया क्या होगा तो हम आपको बता देते है कि यह विशेष पर्यटक ट्रेन, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के अनुरूप, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। आईआरसीटीसी ने एसी प्रथम श्रेणी की यात्रा के लिए 102095 रुपये प्रति व्यक्ति एवं एसी द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए 82950/- प्रति व्यक्ति पैकेज निर्धारित किया है। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें: AIMIM के समर्थन में सलमान नदवी का दिखा समाजवादी पार्टी पर गर्म तेवर 

इतना ही नहीं इस ट्रेन में साफ सफाई और कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा । यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी एवं यात्रियों को सुरक्षित व टेंशन फ्री अनुभव देने का प्रयास करेगी। आईआरसीटीसी की ओर से सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइज़र रखने के लिए एक सुरक्षा किट भी दी जाएगी। इस यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कॉविड के टीके का दोनों डोज का लगा होना अनिवार्य है। आप इसकी अधिक जानकारी के लिए यात्रीआईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं और श्री रामायण यात्रा का ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़