राष्ट्रपति के अभिनंदन समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया: Shubhendu Adhikari

Shubhendu Adhikari
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस आरोप को निराधार करार दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर आमंत्रित किए जाने के बावजूद राष्ट्रपति के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का आरोप लगाया।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें आज शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिनंदन समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस आरोप को निराधार करार दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर आमंत्रित किए जाने के बावजूद राष्ट्रपति के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का आरोप लगाया।

राज्य सरकार ने यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुर्मू के लिए कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी। फिलहाल नयी दिल्ली में मौजूद अधिकारी ने ट्वीट किया: “जिन लोगों ने उनके (मुर्मू) खिलाफ मतदान किया, वे सम्मान समारोह में सुर्खियां बटोरेंगे! जिन लोगों ने उनके पक्ष में मतदान किया, उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार ने आमंत्रित नहीं किया!

हालांकि, टीएमसी ने दावा किया कि अधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष सहित विपक्षी दल के कई शीर्ष नेताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। सत्तारूढ़ दल ने राष्ट्रपति के अभिनंदन समारोह के लिए कथित तौर पर मजूमदार और घोष को भेजे गए निमंत्रण पत्र की प्राप्ति की तस्वीरें साझा कीं। इन पत्रों पर तारीख अंकित है, प्रदेश भाजपा कार्यालय के सचिव के हस्ताक्षर हैं और मुहर लगी हुई है।

टीएमसी ने अधिकारी को भेजे गए उसी निमंत्रण पत्र की प्राप्ति की एक और तस्वीर भी ट्वीट की। इसमें एक हस्ताक्षर है लेकिन कोई मुहर या तारीख नहीं है। टीएमसी ने भाजपा नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। पार्टी ने ट्वीट किया, “भाजपा के नेता झूठे हैं। वे संथाली समुदाय से संबंध रखने वालों का सम्मान नहीं करते। हमने उन्हें और दिल्ली में बैठे उनके साथी शुभेंदु अधिकारी को दिनदहाड़े झूठ बोलते हुए पकड़ लिया।” मुर्मू पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंची। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद यह उनका राज्य का पहला दौरा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़