कर्नाटक में विभागों के बंटवारे में देरी को लेकर सिद्धरमैया ने उड़ाया येदियुरप्पा का मजाक

siddaramaiah-mocked-yeddyurappa-for-delaying-allocation-of-portfolios-in-karnataka
[email protected] । Aug 26 2019 9:33AM

भाजपा पर प्रहार करते हुए सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि पार्टी को कभी जनादेश मिला ही नहीं और वह ऑपरेशन लॉटस और विधायकों की खरीद-फरोख्त के माध्यम से पिछले दरवाजे से सत्ता पर काबिज हो गयी।

बेंगलुरु। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के मंत्रियों को विभागों में आवंटन में देरी पर शनिवार को निशाना साधा एवं कहा कि वह भाजपा के लिए अवांछित हो गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा बगावत से जूझ रही है जिस कारण मंत्रिमंडल विस्तार के पांच दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं किया जा सका है और पार्टी आलाकमान भी येदियुरप्पा को कोई भाव नहीं दे रहा है।

इसे भी पढ़ें: भारत और बहरीन ने वैश्विक समुदाय से आतंकवाद के इस्तेमाल को खारिज करने की अपील की

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि जो कुछ हुआ है, वह यह है कि येदियुरप्पा भाजपा आलाकमान के लिए अवांछित हो गये हैं। एक तरफ तो असंतुष्ट विधायक हैं जो भाजपा के पास गये हैं। वे उन्हे धमकी दे रहे हैं। दूसरी तरफ, भाजपा के अंदर भी कई असंतुष्ट विधायक हैं और इसलिए विभागों का बंटवारा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा दिल्ली जा रहे हैं और लौट रहे हैं लेकिन (विभागो के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए) पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से नहीं मिल पा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जी-7 सम्मेलन से पहले बोरिस जॉनसन से मिले PM मोदी, भारत-ब्रिटेन संबंधों को प्रगाढ़ करने पर जोर

भाजपा पर प्रहार करते हुए सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि पार्टी को कभी जनादेश मिला ही नहीं और वह ऑपरेशन लॉटस और विधायकों की खरीद-फरोख्त के माध्यम से पिछले दरवाजे से सत्ता पर काबिज हो गयी। पिछले महीने कांग्रेस-जदएस सरकार के गिरने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले येदियुरप्पा ने 20 अगस्त को मंत्रिमंडल में अन्य मंत्रियों को शामिल किया था लेकिन अबतक उन्हें विभाग नहीं दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़