सिद्धू टीवी पर अपना शो जारी रख सकते हैं: महाधिवक्ता

[email protected] । Mar 24 2017 10:26AM

पंजाब के महाधिवक्ता अतुल नन्दा के अनुसार राज्य सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लोकप्रिय टीवी कॉमेडी शो में काम करना जारी रख सकते हैं और इसमें हितों का टकराव नहीं है।

चंडीगढ़। पंजाब के महाधिवक्ता अतुल नन्दा के अनुसार राज्य सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लोकप्रिय टीवी कॉमेडी शो में काम करना जारी रख सकते हैं और इसमें हितों का टकराव नहीं है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठकराल ने गुरुवार को यहां बताया, ‘‘मुख्यमंत्री ने पुष्टि की है कि इस मुद्दे पर उनको महाधिवक्ता की रिपोर्ट मिल गयी है। अब सिद्धू के टीवी शो जारी रखने को लेकर कोई बाधा नहीं है और ना ही उनके संस्कृति विभाग में परिवर्तन की आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महाधिवक्ता की राय में इस मामले में भारतीय संविधान, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 या आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हो रहा है।’’ महाधिवक्ता के अनुसार सिद्धू के शो जारी रखने में किसी प्रकार की वैधानिक समस्या नहीं है।

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़