सिंघवी बोले, मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को करतापुर भेजे सरकार

singhvi-said-the-government-sent-an-all-party-delegation-under-the-leadership-of-manmohan-singh-to-kartapur
[email protected] । Oct 1 2019 8:32AM

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनके देश ने सिंह को करतारपुर गलियारा के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित करने का निर्णय लिया है

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने सोमवार को सलाह दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन करके उसे मनमोहन सिंह के नेतृत्व में करतारपुर गलियारा के उद्घाटन समारोह के लिए भेजा जा सकता है। पाकिस्तान ने इस कार्यक्रम के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया है। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनके देश ने सिंह को करतारपुर गलियारा के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंघवी ने एक ट्वीट में कहा कि वह भारत सरकार को डॉक्टर मनमोहन सिंह को पाकिस्तान द्वारा आमंत्रित किये जाने पर सलाह देते हैं कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को एक सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल पाकिस्तान भेजना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पाक को करारा तमाचा, करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे पूर्व PM

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री को निजी तौर पर इस तरह के चुनिंदा लोगों का प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए। यह पी वी नरसिंह राव द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल का प्रमुख चुने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।’’ कांग्रेस प्रवक्ता ने एक और ट्वीट में कहा कि उनका आशय है कि प्रधानमंत्री मोदी को सिंह से इस प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करने का आग्रह करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़