Excise Policy Case: शराब घोटाले में सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 12 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

manish Sisodia
ANI
अंकित सिंह । Apr 27 2023 2:59PM

राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज घोटाले से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 28 अप्रैल तक के लिए आदेश सुनाना टाल दिया था। सीबीआई लगातार सिसोदिया की जमानत का विरोध कर रही है।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी है। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज घोटाले से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 28 अप्रैल तक के लिए आदेश सुनाना टाल दिया था। सीबीआई लगातार सिसोदिया की जमानत का विरोध कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy: CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 4 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, पहली बार आया AAP नेता का नाम

वहीं, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और तीन अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया था। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने आरोप पत्र पर विचार करने के लिए 12 मई की तारीख तय की थी। सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और 58वें दिन आरोप पत्र दाखिल कर दिया, जिससे उन्हें स्वत: जमानत मिलने की संभावना नहीं रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़