दिल्ली की हवा में हुआ थोड़ा सुधार, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही

slight-improvement-in-delhi-air-air-quality-in-very-poor-category
मग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह साढ़े नौ बजे 364 रहा। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 82 प्रतिशत रहा।

नयी दिल्ली। दिल्ली में वायु गुणवत्ता में शुक्रवार को थोड़ा सुधार हुआ और यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही इससे एक दिन पहले बृहस्पतिवार को यह ‘गंभीर’ श्रेणी में थी। समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह साढ़े नौ बजे 364 रहा।  न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 82 प्रतिशत रहा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़