आजादी के इतने सालों बाद भी बुनियादी सुविधाओ से वंचित हैं अमेठी की जनता: ईरानी

smriti-irani-attack-on-rahul-gandhi-over-basic-facility-in-amethi
[email protected] । Apr 25 2019 7:03PM

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि नामदार लोग चाहते हैं कि आप लोग पिछडे़ रहें, यहां विकास न हो, गरीबी बनी रहे, युवा बेरोजगार रहे, किसान बदहाली का जीवन बिताए कि अमेठी के लोग हाथ जोड़कर उनके सामने गिड़गिड़ाते रहें और आवाज न उठाएं।

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरूवार को कहा कि अमेठी पिछले 15 सालों से एक लापता सांसद के बोझ से दबी है, महिलाएं दुखी हैं, क्योंकि विकास उनके घर तक नही पहुंचा है। भाजपा प्रत्याशी ईरानी अमेठी के तिलोई में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। स्मृति ने कहा कि मैंने अमेठी के गांवों में जाकर पांच साल में देखा है कि यहां लोग आजादी के इतने समय बीत जाने के बाद भी बुनियादी सुविधाओ से वंचित हैं। गांवों तक सड़कें भी नही हैं। किसान परेशान है, क्योंकि सिंचाई की सुविधा नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि नामदार लोग चाहते हैं कि आप लोग पिछडे़ रहें, यहां विकास न हो, गरीबी बनी रहे, युवा बेरोजगार रहे, किसान बदहाली का जीवन बिताए, कि अमेठी के लोग हाथ जोड़कर उनके सामने गिड़गिड़ाते रहें और आवाज न उठाएं। 

इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाए आरोप, बोलीं- धर्म-जाति की राजनीति करते हैं राहुल

उन्होंने कहा कि नामदार लोगों को यदि पर्चा न भरना हो तो वह अमेठी आएं भी नहीं। साल 2014 में अमेठी ने मुझे हरा दिया था पर मोदी जी ने अमेठी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया, जैसे देश के अन्य क्षेत्रों में विकास का काम हुआ...उससे अधिक अमेठी में हुआ, दो लाख परिवारों को शौचालय मिला, एक लाख परिवार को गैस का कनेकशन और तीन लाख किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ दिया गया। एक लाख से अधिक परिवार को आयुषमान भारत योजना से इलाज की सुविधा दी गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़