Smriti Irani के पिता ने की पीएम मोदी से मुलाकात, ऐसा दिया केंद्रीय मंत्री ने रिएक्शन

smriti irani father and pm modi
Instagram @smritiiraniofficial

भारत सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी मई 2014 से जुलाई 2016 तक केंद्रीय मानव संसाधन विकास (अब शिक्षा मंत्रालय) मंत्री के तौर पर काम कर चुकी है। उन्हें जुलाई 2017 से 2018 तक सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके साथ ही वर्ष 2016 से जुलाई 2021 तक स्मृति कपड़ा मंत्री रही।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने पिता अजय कुमार मल्होत्रा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात में उन्होंने स्मृति ईरानी का खास अंदाज में सराहना भी की है। स्मृति ईरानी ने भी मजाकिया अंदाज में अपने पिता के साथ पीएम मोदी की इस मुलाकात को अपने बॉस और पिता की मुलाकात कहा है। इस मुलाकात की तस्वीर स्मृति ईरानी ने खुद ही शेयर की है।

मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि जब बॉस पिता से मिलते हैं..... आप प्रार्थना करते हैं कि वे आपकी शिकायतों आदान प्रदान ना करें। #PTM चल रही है। स्मृति ईरानी द्वारा शेयर की गई फोटो में स्मृति ईरानी अपने पिता के साथ बैठकर पीएम मोदी के साथ बात करते हुए दिख रही है। इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने इसे शेयर करने के साथ कमेंट भी किए है।

स्मृति ईरानी की दोस्त एकता कपूर ने पोस्ट कर कहा है पिताजी बहुत हैंडसम लग रहे हैं। इसका जवाब देते हुए स्मृति ने कहा कि मैं उन्हें बताउंगी। वहीं अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि इस अच्छे स्टूडेंट के लिए बहुत सारी तारीफ। आपकी बेटी मेहनती है। आपने उसे अच्छी शिक्षा दी है। 

इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने लिखा कि जब बॉस आपके पिता से मिलने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालता है। उन्होंने पीएम मोदी के लिए लिखा कि आप देश के लिए जो करते हैं उसके लिए आपका धन्यवाद।

बता दें कि भारत सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी मई 2014 से जुलाई 2016 तक केंद्रीय मानव संसाधन विकास (अब शिक्षा मंत्रालय) मंत्री के तौर पर काम कर चुकी है। उन्हें जुलाई 2017 से 2018 तक सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके साथ ही वर्ष 2016 से जुलाई 2021 तक स्मृति कपड़ा मंत्री रही। वर्तमान में स्मृति ईरानी केंद्रीय कैबिनेट का हिस्सा हैं। वो केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय देखती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़