Smriti Irani को मिला Rahul Gandhi की 'Bharat Jodo Yatra' में शामिल होने का निमंत्रण, उत्तर प्रदेश में एंट्री करने वाली है यात्रा

Smriti Irani
ANI
रेनू तिवारी । Dec 30 2022 3:13PM

पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा, 'मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा में आप सभी को आमंत्रित करने का निर्देश दिया था। मैंने सोचा कि सबसे पहले निमंत्रण पत्र अमेठी की सांसद स्मृति जुबिन ईरानी को दिया जाए। मैं उनके पास पहुंचा।

एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए एक पत्र भेजा। कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने गुरुवार को अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के सहायक निजी सचिव नरेश शर्मा को निमंत्रण पत्र सौंपा और भाजपा सांसद को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया।

इसे भी पढ़ें: अपनी मां के बेहद करीब थे PM Modi, कई मौकों पर मां को याद कर हुए हैं भावुक 

पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा, 'मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा में आप सभी को आमंत्रित करने का निर्देश दिया था। मैंने सोचा कि सबसे पहले निमंत्रण पत्र अमेठी की सांसद स्मृति जुबिन ईरानी को दिया जाए। मैं उनके पास पहुंचा। 28 दिसंबर को गौरीगंज में कैंप ऑफिस जाकर नरेश शर्मा को निमंत्रण पत्र सौंपा. उन्होंने मेरा निमंत्रण पत्र स्वीकार किया और कहा कि मैं इसे सांसद तक पहुंचा दूंगा।'

इसे भी पढ़ें: NIA ने तेलंगाना में PFI षड्यंत्र मामले में 11 व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

हालांकि इस मामले में जब बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि उनका काम न्योता देना है। उन्होंने कहा, ''बीजेपी हमेशा अखंड भारत की अवधारणा पर काम करती है. जब भारत टूटा ही नहीं तो जोड़ने की बात कहां से आई? जो टूटता है उसे जोड़ना पड़ता है। राहुल यात्रा निकाल रहे हैं गांधी मर रही कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए, जिसे भारत जोड़ो यात्रा नाम दिया गया है।

बता दें कि स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से 3 बार सांसद रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था। राहुल गांधी की यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़