राजस्थान SOG ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचेतक सहित अन्य विधायकों को नोटिस जारी किये

gg

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी ने राज्य सरकार को अस्थिर करने के कथित षडयंत्र मामलें में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सरकारी मुख्य सचेतक सहित अन्य विधायकों को उनके बयान दर्ज करवाने के लिये नोटिस जारी किये हैं।

जयपुर। राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी ने राज्य सरकार को अस्थिर करने के कथित षडयंत्र मामलें में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सरकारी मुख्य सचेतक सहित अन्य विधायकों को उनके बयान दर्ज करवाने के लिये नोटिस जारी किये हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) अशोक राठौड़ ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सरकारी मुख्य सचेतक और कुछ अन्य विधायकों को नोटिस जारी किये गये हैं। यह प्रक्रिया का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, दूसरों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में गहराया राजनीतिक संकट! मंत्रियों और विधायकों ने मुख्यमंत्री गहलोत से की मुलाकात

निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर भी उन विधायकों में से एक हैं जिन्हें एसओजी ने नोटिस जारी किया है। मुख्यमंत्री ने मिलने उनके निवास पर पहुंचे निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने मुख्यमंत्री निवास के बाहर संवाददाताओं को बताया कि एसओजी ने उन्हें भी नोटिस जारी किया है और समय मांगा है। ऐसे अन्य विधायक हैं जिन्हें इस तरह के नोटिस मिले हैं। नागर ने बताया कि हमें (विधायकों को) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विश्वास है और हमने उनके नेतृत्व में विश्वास जताया है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत, 574 नये मामले

एसओजी ने शुक्रवार को दो मोबाइल नंबरों की जांच से सामने आए तथ्यों के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की और इस सिलसिले में शनिवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ एसओजी ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सरकारी मुख्य सचेतक को उनके बयान दर्ज करवाने के लिये नोटिस जारी किये है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़