कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, जयराम रमेश ने दी जानकारी

Sonia Gandhi
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 13 2022 12:44PM

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बारे में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,815 नए मामले सामने आए,वहीं संक्रमण से 68 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 2,136 नये मामले सामने आये। वहीं अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बारे में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी है। जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस MLA का आरोप- सरकारी नौकरी के लिए लड़कियों को किसी के साथ सोना..., भाजपा का पलटवार

इससे पहले जून के पहले हफ्ते में भी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। उनके अलावा बैठक में आए कुछ नेता भी संक्रमण के शिकार हो गए थे। बाद में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित दिक्कतों के चलते आज गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उन्हें ईडी के समक्ष पेश होना था। लेकिन नई टेस्ट रिपोर्ट में भी कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ईडी से नेशनल हेराल्ड मामले में पेश होने के लिए 3 सप्ताह का वक्त मांगा था। उस वक्त कहा गया कि उनका रिपीट टेस्ट तय समय पर किया जाएगा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़