नागपुर रैली को संबोधित करेंगे सोनिया, राहुल

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 07, 2016 10:25AM
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी नागपुर में 11 अप्रैल को एक रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली पिछले साल अप्रैल में पार्टी द्वारा डॉक्टर बी आर अंबेडकर के 125वीं जयंती वर्ष के तहत शुरू किये गये समारोहों के समापन के चरण में हो रही है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी नागपुर में 11 अप्रैल को एक रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली पिछले साल अप्रैल में पार्टी द्वारा डॉक्टर बी आर अंबेडकर के 125वीं जयंती वर्ष के तहत शुरू किये गये समारोहों के समापन के चरण में हो रही है।
एआईसीसी के सत्र के समय होने वाली रैली में पिछले एक साल के दौरान पार्टी द्वारा आयोजित अनेक दलित सम्मेलनों में आये सुझावों पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा। एआईसीसी के सत्र की तारीखों की अभी घोषणा नहीं की गयी है। कांग्रेस दलितों तक पहुंच बढ़ाने के लिए विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों पर काम कर रही है। पिछले कुछ समय से इस वर्ग तक पहुंचने के लिए पार्टी काफी मशक्कत कर रही है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़