Lucknow में SP उम्मीदवार ने बढ़ाई रक्षा मंत्री Rajnath Singh की मुश्किलें, BJP में आंतरिक कलह का किया दावा

SP candidate
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 12 2024 4:42PM

लखनऊ से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा ने बताया की वे हमेशा क्षेत्र की जनता के बीच रहते हैं। कई बड़े जन आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के कारण उनकी कई बार गिरफ्तारी भी हुई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं रहता है।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम लखनऊ पहुंची। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा से चुनावी चर्चा की।

बातचीत में मेहरोत्रा ने बताया की वे हमेशा क्षेत्र की जनता के बीच रहते हैं। उन्होंने कई बड़े जन आंदोलनों में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया है इसलिए उनकी कई बार गिरफ्तारी भी हुई है। लखनऊ के वर्तमान सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं रहता है। यहाँ तक कि लखनऊ में भाजपा के दो पूर्व विधायकों के अंतिम संस्कार और तेरहवीं में भी रक्षामंत्री नहीं गए। इसलिए यह स्पष्ट कहा जा सकता है कि उन्हें क्षेत्र की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। 

मेहरोत्रा ने रक्षा मंत्री पर चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ एयरपोर्ट और जहाज बनाने वाली कंपनी एचएएल को बेचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज अग्निवीर योजना के कारण युवा 25 साल की उम्र में ही रिटायर हो जाता है और यह मंत्रालय उनके अंतर्गत ही आता है। कोविड को लेकर उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना के कारण लोगों की मौत हुई लेकिन राजनाथ सिंह तब भी लखनऊ से गायब रहे। सपा नेता ने भाजपा पर इलेक्टोरल बांड के तहत कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से 500 करोड़ रुपए चंदा लेने का आरोप भी लगाया है। 

उन्होंने कहा कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने स्वयं दावा किया है कि वैक्सीन लगने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई है। प्रदेश की राजनीति को लेकर सपा उम्मीदवार ने कहा कि भाजपा में आंतरिक कलह बहुत बढ़ चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही समय में अपना पद स्वयं छोड़ देंगे। इसलिए प्रदेश के नेताओं की खींचतान को देखते हुए इस बार देश की जनता ने 'इंडिया गठबंधन' की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है। एनडीए का पूरा नाम नक्सली, दंगाई, एलाइंस बताते हुए उन्होंने कहा कि इस बार देश की जनता ही भाजपा के खिलाफ खड़ी हो गई है और वही चुनाव लड़ रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़