त्यौहार की भीड़ कम करने के लिए अगले महीने से विशेष ट्रेनें

[email protected] । Aug 26 2016 10:37AM

आगामी त्यौहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस दौरान भारी भीड़ कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

आगामी त्यौहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस दौरान भारी भीड़ कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। रेलवे हरिद्वार, अजमेर और वैष्णो देवी कटरा सहित विभिन्न स्थानों के लिए विशेष सेवाएं शुरू करेगी। अजमेर-दिल्ली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन अजमेर से सुबह 5:45 बजे खुलेगी और सुबह 11:05 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह दिल्ली कैंट से शाम 4:25 बजे खुलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

इसी तरह, बीकानेर-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन सात अक्तूबर से हर शुक्रवार को शाम 7:45 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:25 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में यह हरिद्वार से हर शनिवार शाम 7:50 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:40 बजे बीकानेर पहुंचेगी। रेलवे एक अक्तूबर से जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू करेगी जो सुबह 7:55 बजे जयपुर से खुलेगी और दोपहर 1:20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 2:30 बजे खुलेगी और शाम 7:55 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह सप्ताह में छह दिन चलेगी।

मालदा टाउन-हरिद्वार साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 अक्तूबर से हर सोमवार को मालदा टाउन से सुबह 9:05 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 1:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह शाम 4:05 बजे हरिद्वार से खुलेगी और अगले दिन रात 11:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इसी तरह, यशवंतपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक सुविधा ट्रेन 3 सितंबर से हर शनिवार को यशवंतपुर से सुबह 11:30 बजे खुलेगी और तीसरे दिन रात 10:25 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में यह हर मंगलवार को सुबह 5:40 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 3 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़