यातायात के लिए फिर से खोला गया श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग

[email protected] । Feb 7 2017 3:12PM

यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण जमा हुये मलबे को साफ करने के बाद श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को आज यातायात के लिए खोल दिया गया।’’

श्रीनगर। बारिश और बर्फबारी के कारण हुये भूस्खलन के चलते चार दिनों तक बंद रहे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को आज फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया। यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण जमा हुये मलबे को साफ करने के बाद श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को आज यातायात के लिए खोल दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि सभी फंसे हुये वाहनों को कल निकाले जाने के बाद मंगलवार सुबह राजमार्ग को एक तरफ से यातायात के लिए खोल दिया गया। 

अधिकारी ने बताया, ''सोमवार देर शाम कई फंसे हुये वाहनों को निकाले जाने की अनुमति दी गयी लेकिन आज श्रीनगर से जम्मू के लिए सिर्फ एक तरफ से आज यातायात खोल दिया गया। सभी मौसम में कश्मीर घाटी को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाली करीब 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को गुरूवार को विभिन्न स्थानों पर हुये भूस्खलन के बाद बंद कर दिया गया था।पिछले सप्ताह पूरी घाटी में बारिश और बर्फबारी के कारण भूस्खलन हुआ था। इस बीच, सोमवार रात पूरी घाटी में मौसम शुष्क रहा लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान व्यक्त किया है। अधिकारी ने बताया कि करगिल शहर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा और यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 16.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़