एसएसबी जवान ने की गोलीबारी, दो की मौत, पांच घायल

[email protected] । Oct 12 2016 1:00PM

उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल के एक जवान ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर अपने दो रिश्तेदारों की हत्या कर दी तथा पांच अन्य लोगों को घायल कर दिया।

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर अपने दो रिश्तेदारों की हत्या कर दी तथा पांच अन्य लोगों को घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दोघट थाना क्षेत्र के छपरौली कस्बा निवासी सुनील (55) ने करीब एक वर्ष पूर्व अपने रिश्तेदार नरेश को दूध की डेयरी खोलने के लिए पांच लाख रुपये उधार दिए थे। रुपयों की आवश्यकता होने पर सुनील कई बार वह रकम वापस मांग चुका था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई दिन पहले कहासुनी भी हुई थी।

उन्होंने बताया कि नरेश ने मंगलवार को सुनील को अपनी डेयरी पर धन देने के बहाने बुलाया था। सुनील अपने पुत्रों नितिन (23) और अंकित के अलावा नीरज, प्रमोद तथा टीनू नामक अन्य साथियों को लेकर डेयरी पर पहुंचा था। वहां उनके बीच किसी बात को लेकर फिर कहासुनी हो गई।

इसी बीच, नरेश के बेटे और एसएसबी के जवान भूपेन्द्र ने राइफल से अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया। सूत्रों ने बताया कि अचानक हुए हमले में सुनील और नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव की कोशिश कर रहे अंकित, नीरज, प्रमोद तथा सुभाष नामक एक किसान घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि वारदात के विरोध में इलाके के लोगों ने बड़ौत-छपरौली मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर शव पुलिस को सौंप दिये गये। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने नरेश हिरासत में ले लिया है, जबकि भूपेन्द्र की तलाश की जा रही है। एसएसबी मुख्यालय को वारदात की जानकारी दी गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़