विपक्षी दलों के बयान पाक को फायदा पहुंचा रहे हैं: योगी

statements-by-the-opposition-parties-are-helping-pakistan-yogi

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर योगी ने कहा कि यह झूठ का पुलिंदा है और 55 पृष्ठ के चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने अपनी 55 साल की विफलताओं का इजहार किया है।

 गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दलों के बयानों से पाकिस्तान को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इन बयानों को अपने पक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित कर रहा है। योगी ने यहां पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष पुलवामा और बालाकोट पर नकारात्मक बयान दे रहा है और पाकिस्तान ऐसी टिप्पणियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पक्ष में उठाकर फायदा ले रहा है।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, EC ने सेना संबंधी टिप्पणी पर रिपोर्ट तलब की

उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक सपा-बसपा ने कांग्रेस का समर्थन किया और देश को लूटा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टालरेंस’ की नीति अपनायी है। संप्रग सरकार के समय जम्मू कश्मीर में पथराव की घटनाओं में 36 हजार जवान घायल हुए थे। पाकिस्तान ने कई बार हमला किया था। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर योगी ने कहा कि यह झूठ का पुलिंदा है और 55 पृष्ठ के चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने अपनी 55 साल की विफलताओं का इजहार किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़