घर की छत पर मिला पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बम, जानें कौन है ताहिर हुसैन

stone-slingshot-and-petrol-bomb-found-on-the-roof-of-the-house-know-who-is-tahir-hussain
अभिनय आकाश । Feb 27 2020 12:28PM

आज दिल्ली के खजूरी इलाके में स्थित आप पार्षद ताहिर हुसैन के छत पर पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बम भी देखने को मिले हैं।

दिल्ली की हिंसा में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इंटीलेंज ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा ने भी दिल्ली की हिंसा में अपने प्रा गंवा दिए। अंकित शर्मा के परिवार वालों ने अपने बेटे की मौत के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन पर गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद से ये नाम लगातार सुर्खियों में बना रहा। आज  दिल्ली के खजूरी इलाके में स्थित आप पार्षद ताहिर हुसैन के छत पर पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बम भी देखने को मिले हैं। यह सब तब वहां मिला जब यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि यहां से भी पत्थरबाजी हुई है।

वहीं भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में ताहिर पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, स्थानीय लोग लगातार आप पार्षद ताहिर हुसैन के वीडियो सबूत भेजकर ये बता रहे हैं कि उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा भड़काने का काम किया। यह दिखाता है कि क्यों केजरीवाल इस मुद्दे पर इतने शांत हैं। आम आदमी पार्टी पर सवाल उठे तो जवाब देने सांसद संजय सिंह मीडिया के सामने आए। संजय सिंह ने कहा है कि पहले दिन से आप कह रही है कि कोई भी व्यक्ति हो, किसी भी पार्टी या धर्म से हो, अगर दोषी है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

संजय सिंह ने कहा, ताहिर हुसैन पहले ही अपना बयान दे चुके हैं जिसमें उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान उनके घर में घुसने के बारे में उन्होंने पुलिस और मीडिया को सारी जानकारी दी। उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। पुलिस 8 घंटे देरी से आई और उसे और उसके परिवार को उसके घर से बचाया। तमाम उठते सवालों के बीच आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं आप पार्षद ताहिर हुसैन

आप पार्षद ताहिर राजनीति में भले ही जाना माना नाम नहीं हैं लेकिन पूर्वोत्तर दिल्ली में शाहदरा, नेहरू नगर, चांदबाग के इलाके में उनका बहुत रसूख है। मुसलमानों के बीच इनकी गहरी पैठ है। चुनाव के दौरान भरे गए हलफनामे के अनुसार ताहिर 2017 में निर्वाचन क्षेत्र 059-E-नेहरू विहार (पूर्वी दिल्ली) से आप के टिकट पर पार्षद बने। वह करावल नगर के नेहरू विहार में रहते हैं। चुनावी हलफनामे के अनुसार वह व्यवसायी हैं और 18 करोड़ की घोषित संपत्ति है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। ताहिर ने आठवीं पास हैं और नेशनल ओपन स्कूल से दसवीं की पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि यह जानकारी उन्होंने 2017 में दी थी तो उसके अनुसार उनकी पढ़ाई पूरी हो गई होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़