झारखंड के गुमला में सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, एक अन्य घायल

road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद, ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हुए भरनो चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-23 जाम कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

झारखंड के गुमला जिले में शनिवार को एक पिकअप वैन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब 7:30 बजे भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-23 रांची-गुमला पर नवाटोली नहर के पास हुई।

मृतक की पहचान हाटू स्थित एक मदरसे के छात्र फरहान मिरदाहा (12) के रूप में हुई है। भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, बेड़ो थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटू स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाले दो बच्चे सुबह के समय मदरसे से भागकर भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव सुपा जा रहे थे, तभी एक पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।

न्होंने बताया कि फरहान मिरदाहा नामक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मुर्सिल मिदाहा नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि घायल छात्र को रांची के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद, ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हुए भरनो चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-23 जाम कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़