छात्र संघ चुनाव में रंजिश को लेकर छात्र की चाकू मारकर हत्या

[email protected] । Aug 19 2016 4:10PM

राजस्थान के बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव में आपसी रंजिश को लेकर गुरुवार रात छात्रों के दो गुटों के बीच आपसी झगड़े के बाद एक छात्र नेता ने दूसरे छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी।

बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव में आपसी रंजिश को लेकर गुरुवार रात छात्रों के दो गुटों के बीच आपसी झगड़े के बाद एक छात्र नेता ने दूसरे छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतनाम सिंह ने आज बताया कि बेसिक महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में किसी बात को लेकर हुए विवाद में छात्र दाऊलाल पुत्र हरि पुरोहित (24) को चाकू मार कर घायल कर दिया गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार करण पारीक व दाऊलाल दोनों दम्माणी चौक पर खड़े थे। उसी समय रविकांत पुत्र मांगीलाल जोशी अपने एक साथी के साथ वहां पर आया और दाऊलाल पर चाकू से वार करके भाग गया। उन्होंने बताया कि बेसिक कॉलेज में एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए करण पारीक चुनाव मैदान में था और दाऊलाल उसका सहयोगी था। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर छात्र नेता रविकांत और उसके साथ मौजूद अन्य छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि इस मामले में टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रहे हैं। अभी तक तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़